BEST FOOD IN AJMER
BEST FOOD IN AJMER – अजमेर शरीफ दरगाह, तारागढ़ किला, अढाई दिन का झोंपड़ा, अकबरी किला और संग्रहालय, मकबरा शेख हुसैन, आनासागर झील, नासियान जैन मंदिर, नरेली जैन मंदिर, रंगजी मंदिर, बुलंद दरवाजा, पृथ्वीराज स्मारक स्मारक आदि को सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है। अजमेर में दर्शनीय स्थलों को मूल्यवान बताते है।
अजमेर सोहन हलवा और करांची हलवा के लिए जाना जाता है। मुझे यकीन है कि दिल्ली और अजमेर में मिठाइयों की कुछ ऐतिहासिक प्रासंगिकता होगी। पुरानी दिल्ली में, चैनाराम और कांवरजी जैसी चुनिंदा मीठी दुकानों में सोहन हलवा उपलब्ध है। अजमेर खाने के लिए भी बहुत मशहूर है यहाँ पर तरह तरह के व्यंजन मिलते है।
SANKAT CHAAT BHANDAAR ( GOL PYAUN, AJMER)
अगर आप चाट के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बहुत ही अच्छी है , यहाँ पर डीप फ्राई कचौड़ी बहुत ही फेमस है और ऐसी कचौड़ी आपको पुरे अजमेर में कही नहीं मिलेगी.
AJAAD SWEETS (MADAR GATE, AJMER)
यहाँ का सोहन हलवा बहुत ज्यादा ही अच्छा है और यह प्योर देसी घी में बनायीं जाती है यह खाने में कराची के हलवा की तरह होता है.
ANANT JAIN LASSI SHOP (NAYA BAAZAR, GOL PIYAU, AJMER)
यहाँ की लस्सी पी करके आप एकदम फ्रेश हो जायेगे , इसमे सफोरन भी होता है जिससे इस लस्सी का टेस्ट ही अच्छा हो जाता है.
KABAB & CURRY COMPANY (VAISHALI NAGAR, AJMER)
यहाँ पर आपको नॉनवेग खाने की बहुत से वेरिएटी मिल जायेगी यहाँ पर कवाब बहुत ही लज़ीज़ है और यहाँ पर खाना ही अच्छा नहीं है बल्कि यहाँ का सीन भी बहुत ही शानदार है यहाँ पर आप अपना खाना कहते हुए आना सागर का सीन का मजा ले सकते है.
BEST FOOD IN AJMER – यहां हर दिन हजारों तीर्थयात्री आते हैं और फिल्मों द्वारा अधिक प्रसिद्ध होते हैं और बॉलीवुड हस्तियां यहाँ पर आते रहते है।
Five Star Chicken Recipe Chicken Murg Changezi Delicious And Popular Mughlai Curry
Positive Breakout Rules For Home This Plant In The House It Will Pull Money Like A Magnet
First Time Meme On Covid 19 If You Dance Like This Corona Will Lose
Boy And Girl Names How To Find Popular Cool And Unique Or Modern Muslim Name
Never Lose Hope Whatever The Circumstances जो भी परिस्थितियाँ हैं आशा कभी न खोएँ
Hot Sex-y Ways To Looking And Feeling Hot In The Cold 5 Amazing Tips