Choco Lava Cake Kaise Banaye – Choco लावा केक कैसे बनाये
Choco Lava Cake Kaise Banaye – चोको लावा केक बहुत ज्यादा लोगो का पसंद किया जाने वाला केक है। यह बहुत ज्यादा टेस्टी होता है। चोको लावा केक अंदर से बहुत ज्यादा मुलायम होता है और बाहर से देखने में बहुत ज्यादा साधारण दिखता है और यह बिलकुल आपके दिल की तरह होता है। वैसे मुझे डोमिनोज़ चॉकलेट लावा क्रंच केक से ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे जानकर बहुत ज्यादा आश्चर्य हुआ की वह सच में बहुत ही ज्यादा टेस्टी है। चॉकलेट लावा केक का आविष्कार 1987 में अमेरिकी आधारित शेफ जीन-जॉर्जेस वोंगेरिचेन द्वारा न्यूयॉर्क में किया गया था। हालांकि, फ्रांसीसी बावर्ची, जैक्स टॉरेस द्वारा किए गए एक वैकल्पिक दावे, कि लावा केक नुस्खा फ्रांस में वर्षों पहले पाया गया था।
Choco Lava Cake Kaise Banaye – चोको लावा केक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चॉकलेट को गरम करके पिघला ले जब चॉकलेट अच्छे तरीके से मेल्ट हो जाये तो उसमे एक चम्मच मिल्क मिलाये और उसे अच्छे से मिलाये और इसको अच्छे से मिलाने के बाद इसको साइड में रखा दे।
Choco Lava Cake Kaise Banaye – अब एक बड़ा पैकेट Oreo Biscuit का ले और इसे मिक्सर के जार में टुकड़े करके डाल दे और इसमे 15 चम्मच मिल्क डाले और इसको अच्छे से पीस ले। अब इसके बाद आप कप ले या छोटी कटोरी उसमे जो मिक्सर में पिसा है उसे डाल दे और फिर जो चॉकलेट तैयार की थी उसको ऊपर से डाल दे और फिर कवर कर दे , इसके बाद इसे एक पान में रख करके 20 से 30 मिनट तक इसे अच्छे से पका ले। इस तरह आपका चोको लावा केक बन करके तैयार हो गया।
Gujarati Snacks Easy Fafda Recipe You Loved It
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat